न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 9.50 के औसत से सिर्फ 38 रन बनाने वाले कोहली की बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने एक नहीं बल्कि तीन बड़ी कमियां दुनिया के सामने लाकर रख दी है।
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वनडे बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जिसमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कलई खोल दी। दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में टीम इंडिया के बल्लेबाज 250 का आकड़ा भी ना पार सके। नतीजतन टीम इंडिया को दोनों टेस्ट मैचों में बुरी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी भी बनी। उनकी बल्लेबाजी के खिलाफ न्यूजीलैंड ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन नए प्लान से हमला किया और सफल भी रहे। जिसके चलते पूरी दुनिया के मैदानों में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले कोहली ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेंक दिए और मैच के बाद स्वीकार किया कि कीवी गेंदबाजों ने उन्हें गलती करने पर मजबूर कर दिया था।
न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 9.50 के औसत से सिर्फ 38 रन बनाने वाले कोहली की बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने एक नहीं बल्कि तीन बड़ी कमियां दुनिया के सामने लाकर रख दी है। जिस पर काम करते हुए कीवी गेंदबाजों कोहली के खिलाफ सीरीज में जमकर हमला किया और कोहली को हमेशा बैकफुट पर रखा।